भाजपा के स्थापना दिवस पर झंझारपुर में भव्य कार्यक्रम
झंझारपुर
भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर संगठनात्मक जिला झंझारपुर स्थित भाजपा कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि कुमार राघव ने झंडोत्तोलन किया और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह झंझारपुर के विधायक नीतीश मिश्रा ने भी सहभाग किया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का उद्बोधन सुना तथा शोभायात्रा निकाली। अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक दृष्टिकोण से देखें या राष्ट्रीय दृष्टिकोण से, भाजपा का दायित्व, भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता देश के सपनों व संकल्पों का प्रतिनिधि है, इसका हमें हर क्षण ध्यान रखना है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर आज से पार्टी सामाजिक न्याय पखवाड़ा प्रारम्भ कर रही है। पूर्व मंत्री ने इस कार्यक्रम से सभी कार्यकर्ताओं के जुड़ने की अपील की। इस कार्यक्रम में जिला प्रभारी जन्मेंजय सिंह, सियाराम साहू, अनुरंजन झा, चंद्रकांत सिंह कुशवाहा, राकेश मिश्रा, जीवछ भिंडवार, संदीप दास, सुरेंद्र महतो, जिला महामंत्री जूही झा, पवन झा, बद्रीनाथ मिश्रा, दिवाकर झा, नंद कुमार महतो, राजु मंडल, आशीष सिंह, सरोज चौधरी, कौशल झा, राघवेंद्र सिंह, दीपक पौद्दार, बैद्यनाथ पासवान, श्रवण बनैता, देवचन्द्र मंडल, देवानंद झा,शशि शेखर दास, मो0 सादुल्ला, जयकांत यादव, शिशिर मिश्रा एवं बच्चा बाबू मंडल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment