"किसान की भागीदारी प्राथमिकता हमारी"
रानीगंज (अररिया)प्रखंड के मझुवा पश्चिम पंचायत के पंचायत भवन बड़हरा में मुखिया किसन कुमार की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा मे आये हुए सभी जनप्रतिनिधियों एवं किसानों का कृषि समन्वयक बलराम कुमार द्वारा स्वागत किया गया। कृषि समन्वयक बलराम कुमार ने बताया कि 24 अप्रैल से 1 मई 2022 तक जिले में प्रखंड ,पंचायत में प्रतिदिन चलेगा "किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी"अभियान। जिसमे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के वैसे लाभार्थी किसान जिन्होंने अब तक केसीसी ऋण नही प्राप्त किये है। वे 24 अप्रैल 2022 से आयोजित होने बाले विशेष ग्राम सभा या अपने बैंक शाखा से आगामी 7 दिनों के अंदर संपर्क करके किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठा सकते है।जो किसान पहले से ऋण ले चुके है वे भी पशुपालन, मछलीपालन पे ऋण ले सकते है।जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते है वे अपने ग्राम सचिव, सरपंच, किसान सलाहकार से संपर्क कर आवेदन दे सकते है।बलराम कुमार ने बताया कि केसीसी ऋण किसानों को 1.60 लाख तक का ऋण बिना किसी कोलेटरल के दिया जाएगा ।साथ ही समय पे ऋण चुकाने बाले किसानों को 3 लाख तक का ऋण मात्र 4%ब्याज दर पे दिया जाएगा। जिस से किसान समय से खाद बीज, कीटनाशक खरीद के अपनी खेती को सुगम बना सकेंगे जिस से उनकी आय में वृद्धि होगी। वही मुखिया किसान कुमार ने उपस्थित किसानों से आग्रह किया कि इस महत्वपूर्ण केसीसी ऋण का लाभ उठाएं । उपमुखिया प्रतिनिधि ने भी किसानों से अधिक से अधिक आवेदन देने पे जोर दिया। वही मौके पे बैंक ऑफ बरोदा रानीगंज के प्रबंधक प्रकाश कुमार,वार्ड सदस्य अवधेश कुमार,सरपंच मुन्ना कुमार हसदा,समिति व किसान सुशील कुमार,प्रदीप मेहता विक्टर कुमार,सुनील कुमार,राजेश पासवान,रूपेश यादव, मिना देवी,सुकदेव सोरेन,जीवछ ऋषि सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment