"किसान की भागीदारी ,हम सब की है जिम्मेदारी"
रानीगंज (अररिया)प्रखंड के मझुवा पश्चिम पंचायत के मझुवा ग्राम में कृषि समन्वयक बलराम कुमार के द्वारा जनप्रतिनिधि के संग वैठक किया गया । जिसमे बलराम कुमार द्वारा जानकारी दिया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत वैसे किसान जो इस योजना का लाभुक है उनको ई.के.वाई.सी कराना है।जिसकी अंतिम तारीख 31 मई 2022 है। शत प्रतिशत किसान अपना ई.के.वाई.सी.कराए इसके लिए वैठक में जोर दिया गया। वही आगामी 9 मई को ग्राम सभा के बारे में जानकारी दिया गया। जिसमे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत लाभुक किसान का सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। जिसमे ग्राम सभा के माध्यम से सेष वैसे रैयातधारी किसान जो अभी तक इस योजना का लाभ नही लिए है उनको दिलाना है ।और जो गलत तरीके से लाभ ले चुके है उनको लिस्ट से अलग करना प्राथमिकता होगी। वैठक में उपमुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह , पंच जयकृष्ण कुमार, वार्ड सदस्य अवदेश कुमार,विन्दी ऋषिदेव आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment