Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 19 April 2022

जनसरोकार से जुड़ी सूचनाओं का दायरा और बढ़ेगा : जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी

 जनसरोकार से जुड़ी सूचनाओं का दायरा और बढ़ेगा : जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी





मंगलवार को परिमल कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा समाहरणालय स्थित सूचना भवन में पदभार ग्रहण किया गया। 



गौरतलब हो कि परिमल कुमार ने अपनी  लंबी सेवा अवधि में कई जिलों में अपनी सेवा दी हैं। इन्हें सूचना संप्रेषण के क्षेत्र में नवाचार के इस्तेमाल और रचनात्मक कार्यों के कारण जाना जाता है। इनके कार्यों के लिए इन्हें राज्य स्तर एवम जिलास्तर पर कई बार सम्मानित किया जा चुका है। अपने पदभार ग्रहण करने के बाद  परिमल कुमार ने कहा कि मधुबनी की गौरवशाली लोक परम्परा रही है और मुझे मधुबनी जैसे विशिष्ट जिले में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी के रूप में कार्य करने को लेकर गौरव महसूस हो रहा है।


 *उन्होंने कहा कि जिले में चल रही सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की समुचित जानकारी सूचना के विभिन्न माध्यमों द्वारा ससमय लोगों तक पहुंचाना और जिला प्रशासन, मधुबनी के द्वारा जनहित में किए जा रहे सभी प्रयासों को जन जन तक पंहुचना एवम प्रशासन एवम मीडिया के* *बीच बेहतर समन्वय बनाये रखना जिला* *सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय* , *मधुबनी की सर्वोच्च* *प्राथमिकता होगी।* 

प्रभार हस्तांतरण के मौके पर श्री शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी व निवर्तमान जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने नए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी का स्वागत किया और उन्हें हृदय से शुभकामनाएं दीं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।