Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, 27 April 2022

*28 अप्रैल को मधुबनी के टाउन क्लब फील्ड में इप्टा द्वारा 'ढाई आखर प्रेम' की सांस्कृतिक यात्रा अंतर्गत होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम*

*28 अप्रैल को मधुबनी के टाउन क्लब फील्ड में इप्टा द्वारा 'ढाई आखर प्रेम' की सांस्कृतिक यात्रा अंतर्गत होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम* 


मधुबनी: गुरुवार 28 अप्रैल 2022 को मधुबनी इप्टा द्वारा सांस्कृतिक यात्रा जो कि आजादी के 75 साल के मौके पर भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) की पहल पर ‘ढाई आखर प्रेम का’ राष्ट्रीय सांस्कृतिक यात्रा निकाली गयी है। भाईचारे को बढ़ावा देने वाले इस सांस्कृतिक यात्रा का आगाज छत्तीसगढ़ के रायपुर से हुआ। रायपुर से निकल कर यह यात्रा 18 अप्रैल को नवादा के रास्ते बिहार सीमा में प्रवेश की। यह यात्रा 28 अप्रैल को सुबह 11 बजे झंझारपुर के रास्ते मधुबनी पहुँचेगी। इसकी शुरुआत झंझारपुर तरौनी (बाबा नागार्जुन जन्मस्थली) से जनवादी गीत के साथ होगी। उसके बाद यह यात्रा रहिका की ओर बढ़ेगी और वहाँ 4 बजे रहिका गीत-संगीत के साथ-साथ नाटक की भी प्रस्तुति होगी। 28 अप्रैल को शाम 6 बजे मधुबनी के टाउन क्लब फील्ड में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। मधुबनी में लोकगीत लोकनृत्य के अलावा सांस्कृतिक दल द्वारा विभिन्न प्रस्तुति होगी। 


मधुबनी में बिहार इप्टा के राज्य सचिव इंद्रभूषण रमण 'बमबम' ने बताया कि ‘ढाई आखर प्रेम’ सांस्कृतिक यात्रा आजादी के 75वें वर्ष पूरे होने पर इप्टा के कलाकारों, बुद्धिजीवियों, पत्रकारों, कवियों एवं लेखकों द्वारा निकली जा रही आपसी प्रेम एवं भाईचारे के प्रति एक संदेशात्मक यात्रा है। इस सांस्कृतिक यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के गर्भ से निकले स्वतंत्रता-समता-न्याय एवं बन्धुत्व के मूल्यों को पुनर्स्थापित करना एवं आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को याद करना है। यह यात्रा उन तमाम शहीदों, समाज सुधारकों एवं भक्ति आंदोलन और सूफीवाद के पुरोधाओं का सादर स्मरण हैं, जिन्होंने भाषा, जाति, लिंग और धार्मिक पहचान से इतर मुनष्यता की मुक्ति एवं लोगों से प्रेम को अपना एकमात्र आदर्श घोषित किया। साथ ही यह यात्रा नयी पीढ़ी को जागरूक करेगी। सचिव रंजीत राय ने कहा इप्टा मधुबनी इकाई शहर व गाँव के समाज एवं देश से सरोकार रखने वाले तमाम संवेदनशील कलाकारों, नाट्य प्रेमियों, कवियों, लेखकों एवं युवाओं से इस सांस्कृतिक यात्रा के कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की अपील करती है। इस यात्रा का समापन 22 मई को मध्यप्रदेश में होगा। हम मीडिया के माध्यम से सभी आम और खास लोगों से अपील करना चाहते हैं कि वे इस कार्यक्रम में आयें और इसे देखें। इस बैठक में सुरेश बैरोलिया, अमित महासेठ, अजयधारी सिंह, मनोज कुमार, श्रीप्रसाद दास, विकास कुमार, रवि मिश्रा, मालविका, हरि नारायण, कौशल, शोभना, अभिषेक, रमेश, प्रभात, रंजीत, रौशन, मिथिलेश, मृत्युंजय, वैदेही, वरसाना, पूजा, श्रेया समेत मधुबनी इकाई के कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।