संविदा कर्मी महासंघ का जिला स्तरीय पंचायत सह रैली 24 अप्रैल को
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के आह्वान पर मधुबनी जिला के समस्त संविदा आउटसोर्सिंग अवर्गीकृत कर्मी का सम्मिलित मंच संविदा कर्मी महा संघ जिला इकाई मधुबनी कल दिनांक 24 अप्रैल 2022 रविवार को पंचायत सह रैली कार्यक्रम को आयोजित करेगा। संविदा कर्मी महासंघ के जिला प्रभारी श्री शशि शेखर यादव ने कहा कि हमारी एक मांग "सेवा स्थायीकरण और वेतनमान" के नारे के साथ हम सभी संविदा कर्मी आज अपनी मांग इस जिला स्तरीय पंचायत सह रैली के माध्यम से सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं। पुनः 1 मई 2022 को पूरे बिहार प्रदेश के सभी संविदा कर्मी एक बैनर के तले पटना में महापंचायत और महारैली का आयोजन करेंगे तथा अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से सरकार के सामने लाने का प्रयास करेंगे। विदित हो कि इस महापंचायत सह महारैली को राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ, कार्यपालक सहायक संघ, पंचायत रोजगार सेवक संघ, विकास मित्र संघ, आईसीडीएस संविदा कर्मी संघ, ग्राम कचहरी सचिव न्याय मित्र संघ, स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ, टोला सेवक तालिमी मरकज संघ, किसान सलाहकार संघ सहित कुल 22 संगठन समर्थन दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment