औंसी ओ पी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 20 लीटर नेपाली शराब किया बरामद।
मधुबनी /बिस्फी थाना क्षेत्र के औंसी ओ पी अन्तर्गत ओपी अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा को गुप्त सूचना मेले की खैरी बांका में शराब व्यवसाय शराब बेचते हैं थाना अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने एस आई मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता एवं अन्य पुलिस दल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर बताए गए जगह TVS एजेंसी के पास पहुंच कर एक घर में छापेमारी किया छापेमारी के दौरान 20 लीटर देशी नेपाली सौफी शराब बरामद किया गया। तथा शराब तस्कर मौके से फरार हो गया थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर को चिन्हित कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment