190 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
जयनगर : : बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन कराने को लेकर बिहार सरकार एवं पुलिस कप्तान डॉक्टर सत्य प्रकाश के सख्त दिशानिर्देश पर मधुबनी जिले की सभी थाना पुलिस समेत जोधा थाना पुलिस है अलर्ट मोड पर आज बुधवार को देवधा थाना पुलिस ने दीवा गश्ती के दौरान अकाउंट ईदगाह के समीप से एक बाइक पर लगे 190 बोतल देसी शराब समेत दो तस्कर को गिरफ्तार कर थाने लाई देवधा थाना प्रभारी रमेश कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि गिरफ्तार तस्कर शंभू यादव पिता भवरू यादव महुआ खजौली थाना निवासी है वही दूसरा अजय यादव पिता कारी यादव अकौना गांव जोधा थाना निवासी है जिससे मद्य निषेध कानून उल्लंघन मामले में कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
No comments:
Post a Comment