राजद A to Z की पार्टी : इन्द्रजीत
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : मंगलवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर जिलावासियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए मधुबनी राजद के जिला प्रवक्ता इन्द्रजीत राय ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल A to Z की पार्टी है । इसमें समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हैं । भारत सरकार के पूर्व रेलमन्त्री स्व.ललितनारायण मिश्र के पोते एवं विजय कुमार मिश्र के पुत्र जाले विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ऋषि मिश्र के राजद में आने से सबको खुशी हुई है और राजद में उनका हार्दिक स्वागत है । ब्राह्मणों का मत भी राजद को मिलता रहा है । अतः राजद अगड़ों-पिछड़ों सबको मिलाकर चलता है । हमारे नेता तेजस्वी यादव के निर्देशन में हमलोग काफी मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं ।
ज़िला प्रवक्ता इन्द्रजीत राय के साथ मधुबनी ज़िला युवा राजद के सचिव आलोक कुमार झा भी उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment