सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक घायल
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : बुधवार को सबेरे सकरी-मधुबनी मुख्यमार्ग पर यादव टोला में एक हाइवा से बाइक की टक्कर हो गई । इस दुर्घटना में भवानीपुर के भिखारी मण्डल के पुत्र अजय कुमार मण्डल (उम्र लगभग 21 वर्ष) की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई एवं भवानीपुर के ही श्रवण मण्डल का पुत्र ललित मण्डल (उम्र लगभग 23 वर्ष) गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे बेहतर इलाज के लिए तुरन्त डीएमसीएच भेज दिया गया । स्थानीय लोगों ने हाइवा को तुरन्त घेरकर सड़क जाम कर दिया । दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पंडौल से अंचलाधिकारी नन्दन कुमार एवं सकरी एवं पंडौल थाना की पुलिस वहाँ पहुँची और घायल युवक को इलाज के लिए दरभंगा भेजवाया । फिर उपस्थित लोगों से वार्त्ता कर जाम को हटवा कर यातायात चालू करवाया गया ।
No comments:
Post a Comment