मधुबनी में राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की तैयारी पूरी : विजय कुमार पंडित
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वाधान में आज से शुरू होनेवाली राज्य स्तरीय विद्यालय बैडमिंटन बालक वर्ग खेल प्रतियोगिता वर्ष 21-22 की तैयारी पूरी कर ली गई है। विदित हो कि सूबे के 38 जिला तथा एकलव्या टीम की खिलाड़ी इस प्रतियोगिता मे हिस्सा लेगी। तीन दिवसीय इस बैडमिंटन प्रतियोगिता मे उम्दा प्रदर्शन करनेवाली टीम नेशनल स्तर पर आयोजित होनेवाली प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। 28 से 30 मार्च तक चलनेवाली इस प्रतियोगिता का उदघाटन सोमवार को नगर भवन में जिला पदाधिकारी अमित कुमार करेगें । वहीं उदघाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि के रुप में एसपी सत्यप्रकाश शामिल होगें तथा सम्मानित अतिथि के रुप में जिला नजारत उपसमाहर्त्ता अमित विक्रम बेनामी जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद सिविल सर्जन डा० सुनील झा अनुमंडल पदाधिकारी सदर अश्वनी कुमार उपस्थित रहेगें। इस प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन के लिए आठ समिति की गठन कर ली गई है। वहीं खिलाड़ीयों के आवासन की व्यवस्था वाटसन उच्च विद्यालय तथा जिला खेल भवन मे की गई है तथा विभिन्न जिलों से आये हुए टीम मैनेजरों के ठहराव के लिए जिला अतिथि गृह को आरक्षित किया गया है। वहीं खेल को लेकर नगर भवन में नवर्निमित वुडेन कोर्ट को सजा कर तैयार कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता मे तकरीबन 720 खिलाड़ी व तकनीकी पदाधिकारियों के हिस्सा लेने की संभावना है। बताया कि राज्य स्तर से चयनित दस रेफरीयों की टीम खेल में निर्णायक की भूमिका मे रहेगें। वहीं रविवार देर शाम तक सहरसा मुंगेर जमुई बाँका सिवान छपरा मुजफ्फरपुर समस्तीपुर दरभंगा जिले की टीम पहुँच चूकी है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में नामित किये गये नोडल अधिकारी आवासन सह जिला सांखिकी पदाधिकारी शिवनंदन शर्मा खेल शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर संतोष शर्मा प्रवीण कुमार ठाकुर वसी अख्तर जीतेश कुमार अनवर हुसैन उपेन्द्र राम खुर्शीद आलम आभा कनक ज्ञानवती झा मिनाक्षी कुमारी आदि जुटे हुए थे।
No comments:
Post a Comment