पेट्रोल टैंकर में लगी आग : बहुत मेहनत के बाद आग पर काबू
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : बुधवार को NH 57 पर सकरी-दरभंगा मार्ग पर पेट्रोल टैंकर को चालक ने लाइन होटल पर लगा दिया और खाना खाने के लिए होटल में गया । कुछ ही समय पश्चात अचानक टैंकर से धुआँ निकलने लगा और पूरा टैंकर भीषण आग की चपेट में आ गया । सूचना मिलते ही पंडौल अंचलाधिकारी नंदन कुमार एवं स्थानीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुँचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई । कुछ ही देर में मधुबनी, झंझारपुर एवं दरभंगा से फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ वहाँ पहुँच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया । घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई जिसे अंचलाधिकारी एवं सकरी थाना लगातार नियंत्रित कर रहे थे ।आग पर काबू पाने के बाद भीड़ भी वहाँ से छँट गई और स्थानीय प्रशासन से चैन की सांस ली ।
No comments:
Post a Comment