दैया खरबार गांव के मेडिकल के छात्र की यूक्रेन से सुरक्षित घरवापसी
रिपोर्ट : विश्वेश्वर कुमार बिंदु
मधुबनी
लखनौर प्रखंड के गंगापुर पंचायत के दैयाखरवार गांव निवास शंकर सिंह के पुत्र मुकुंद कुमार ,जो यूक्रेन के खारकीव शहर में रहकर मेडिकल का पढ़ाई कर रहा था, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ जाने के बाद अपने घर लौट आया है। बता दें कि मेडिकल के छात्र मुकुंद कुमार मेडिकल के पांचवी वर्ष का छात्र है । वह यूक्रेन के खारकीव यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था । छात्र मुकुंद के अनुसार युद्ध शुरू होते ही 24 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक बंकर में छुपकर अपनी जान बचाई। उसके बाद सुविधा के अनुसार वहां से निकलकर पोलैंड के बॉर्डर तक पहुंचा । फिर भारत सरकार के अधिकारियों से संपर्क में आकर हवाई जहाज से दिल्ली पहुँचा। वहां से बिहार सरकार द्वारा विशेष फ्लैट से पटना फिर चार चक्का वाहन से घर भेज दिया गया। छात्र मुकुंद बताया कि 24 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक वहां हर रोज मिसाइल गोली आदि का सामना करना पड़ता था । बंकर में रहने पर खाने-पीने का भी काफी कठिनाई होती थी, लेकिन वहां के स्थानीय प्रशासन और पोलैंड के प्रशासन ने वापस घर आने में काफी सहायता की।
No comments:
Post a Comment