चार राज्यों के चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर जश्न का माहौल
# कार्यकर्ताओं ने रंग गुलाल के संग बांटी मिठाईयां
रिपोर्ट : सुरेश मिश्रा
मनीगाछी (दरभंगा) : भाजपा द्वारा UP में योगी बाबा की सरकार बनने एवं साथ मे 3 राज्य में भाजपा सरकार की वापसी पर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने रंग गुलाल के संग मिठाईयां बांटी। इस अवसर पर मनीगाछी पश्चिमी मण्डल के अध्यक्ष रजनीश झा ने कहा कि योगी जी की जीत पूरे देश की जीत है । जहां पूरा देश मे एक अलग माहौल योगी जी हराने के लिए बनाया वहीँ हिजाब समर्थकों के लिये up की जनता ने मुँहतोड़ जवाब देकर जाति से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण में वोट करके विजयी बनाया। इस अवसर पर मनीगाछी मण्डल अध्यक्ष अजय राम , पूर्व अध्यक्ष विनोद मिश्र, लक्ष्मी मण्डल , राहुल शर्मा, गौरव कुमार , संजीव , भास्कर उपस्थित थे।
जय जय
ReplyDelete