उज्बेकिस्तान की दो युवतियों सहित एक भारतीय ड्राइवर गिरफ्त में
एसएसबी के जवानों ने बॉर्डर पार करते हुए दो विदेशी लड़कियों को एक भारतीय युवक के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसबी ने उन सभी से घंटों पूछताछकिया है । एसएसबी और अन्धरामठ थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है । गिरफ्तार महिला उज्बेकिस्तान की रहने वाली है और नेपाल घूमने के लिए आई हुई थी । उसके पास नेपाल का वीजा मिला । वे दोनों भारतीय सीमा में प्रवेश कर गई थी जिन्हें एसएसबी के जवानों ने पकड़ा । साथ ही स्कॉर्पियो के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार महिला की पहचान उज्बेकिस्तान की 30 वर्षीया बोजोर्वा दिल्दोर्खोंव एवं सविरोवा वाचिनो के रूप में हुई है ,जबकि स्कॉर्पियो ड्राइवर की पहचान 27 वर्षीय विजय ठाकुर, पिता देव नारायण ठाकुर, ग्राम धरहरा के रूप में हुई है । महिंद्रा स्कॉर्पियो से यह विदेशी लड़की भारतीय सीमा में प्रवेश कर गई जिसे एसएसबी जवानों ने देखते ही रुकने को कहा, लेकिन ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने लगा जिसे एसएसबी के जवान एवं अन्धरामठ थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से खदेड़ कर पकड़ा । महिला से गहन पूछताछ की गई । महिला के पास नेपाल का वीजा था । भारतीय वीजा नहीं होने के कारण इसे एसएसबी ने गिरफ्तार किया और पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
No comments:
Post a Comment