किसान उत्पादक संगठन का एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
16 मार्च 2022 को नाबार्ड मधुबनी द्वारा स्थानीय वाटिका होटल में किसान उत्पादक संगठन का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड , मधुबनी श्री सुमित कुमार , अग्रनी बैंक प्रबंधक श्री एस के पी सिंह , उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक झंझारपुर के क्षेत्रिय प्रबंधक श्री डी के झा , उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक , मधुबनी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पंकज नयन , जिला कृषि पदाधिकारी , मधुबनी श्री अशोक कुमार , श्री राकेश कुमार , सहायक निदेशक उद्यान , श्री सुनील कुमार चौधरी ,सी ई ओ , युवा कृति संगम , श्री कन्हैयालाल जी , विक्टो वाई टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड , प्रणव प्रकाश , इंडियन ग्रामीण सर्वेशेज , तारानंद ठाकुर , बिहार सेवा समिति , श्री प्रदीप कुमार फार्म हेंड , बिभिन्न बैंको के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।एवं कार्यशाला को संबोधित किया ।
अपने संबोधन में जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि किसान उत्पादक संगठन को मांग के अनुरूप खेती करना चाहिए , जिससे किसानों द्वारा उपजाए जाने वाली अनाजो का बिक्री हो सके , वहीं सहायक निदेशक उद्यान ने आग्रह किया की विभिन्न प्रखंडो में कहीं आम , तो कहीं लीची तो कहीं मखाना उत्पादों को प्रखंडों में बदल बदल कर खेती करना चाहिए , उन्होंने ने पी एम एफ एम ई योजना के वारे में बताया कि कैसे हम इस योजना के तहत 25 से / 35 प्रतिसत तक का छूट ले सकते है । वहीं है बैंक अधिकारी ने आश्वासन दिया कि किसान उत्पाद समूह यदि सही मायने में उत्पादन कार्य करते है तो उन्हें बैंक से ऋण या जो भी सुविधा की आवश्यकता होती है तो बैंक पूरा सहयोग करेगा । वहीं जिला विकाश प्रबंधक नाबार्ड , मधुबनी श्री सुमित कुमार के किसान उत्पादक संगठन की आवश्यकता , इसकी गठन कि प्रक्रिया , इसके गठन पर किए जाने वाली स्वीकृति राशि , पर विस्तृत जानकारी दी गई । वहीं बिभिन किसान उत्पादक संगठन से आए प्रतिनिधियों ने भी अपनी बातों को रखा । कार्यक्रम का संचालन युवाकृति संगम के सुनील कुमार चौधरी ने किया
No comments:
Post a Comment