ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन का स्थापना दिवस मनाया गया
आज 5 मार्च को ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकारों के लिए एक भव्य कार्यक्रम किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मधुबनी के एसडीएम अश्विनी कुमार मौजूद रहे।
इसके साथ-साथ कई गणमान्य नामचीन पत्रकार भी इस सभा में शिरकत किये।
इस मौके पर पत्रकारों ने कहा कि सुबे में पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार उत्पीड़न जैसे मामलों को लेकर पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु आज जिले के प्रेस क्लब परिसर में आईरा पत्रकारों की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता आईरा के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह और संचालन उदय कुमार झा ने किया।
करीब 3 घण्टे चले इस बैठक में आज 5 मार्च को ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के बैनर तले होने वाले स्थापना दिवस को ऐतिहासिक रूप से मनाने के बाद विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिले के सभी प्रखंडों में सबों की भागीदारी सुनिश्चित की गई थी, और सभी पत्रकारों ने इसको सफल किया। इस बैठक में विभिन्न प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार में मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment