कांग्रेस पार्टी ने किया झंझारपुर में जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह
मधुबनी
जिला के झंझारपुर स्थित एक निजी रेस्टोरेंट के सभागार में विधान परिषद चुनाव को लेकर भारतीय कांग्रेस पार्टी ने पंचायत जनप्रतिनिधि समारोह का आयोजन किया जिसमें झंझारपुर लखनौर और अंधराठाढ़ी प्रखंड के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे । इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा, जिला अध्यक्ष शितलम्बर झा, पूर्व प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस के भास्कर चौधरी समेत दर्जनों कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया। सर्वप्रथम राष्ट्रीय प्रवक्ता सह विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा के पहुंचने पर उन्हें कार्यकर्ताओं द्वारा पाग पोकटा से सम्मानित किया गया। उसके बाद श्री मिश्रा ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है और हम जितने के बाद जनप्रतिनिधियों की पूरी निष्ठा से सम्मान करेंगे। उनकी हर समस्या की पूरी किया जायेगा। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से विधान परिसद के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुबोध मंडल के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या पहुँचे जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment