एसडीएम, डीएसपी के नेतृत्व में होली और शब ए बरात पर्व के मद्देनजर एसएसबी, पुलिस बल के जवानों ने किया फ्लैग मार्च
माइकिंग कर शांतिपूर्वक पर्व त्योहार मनाने की अपील
सीमांचल में एसडीएम एवं डीएसपी के नेत्तृत्व में फ्लैगमार्च
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के भारत-नेपाल सीमांचल क्षेत्र जयनगर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका दहन, शब-ए-बरात एवं होली पर्व त्योहार के मद्देनजर और विधिव्यस्था को लेकर एसडीएम बेबी कुमारी, डीएसपी विप्लव कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, एसएसबी जवान और पुलिस बल के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। अधिकारियों और प्रशासन का काफिला विभिन्न चौक-चौराहा और होलिका दहन स्थलों पर रुक-रुक कर निरीक्षण किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान थाना अध्यक्ष के द्वारा माइकिंग कर क्षेत्र के आम लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश और अपील कर कहा गया कि होलिका दहन, शब-ए-बरात, होली पर्व के मद्देनजर शान्तिपूर्वक पर्व त्योहार मनाने एवं मद्य निषेध कानून का पालन करने की बात कही। साथ ही किसी भी प्रकार का नशा न करने, विधि व्यस्था बनायें रखने में सभी से सहयोग व शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाई चारा एवं सौहार्द्र पूर्वक पर्व त्योहार मनाने की अपील की गई। एसडीएम बेबी कुमारी, डीएसपी विप्लव कुमार के द्वारा अपील की गई कि हुड़दंग करने और विधिव्यस्था भंग करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा । आप अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। यातायात के नियमों निर्देशों का पालन करें। अपील और निर्देश का पालन नहीं करने, अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जायेगी। होली पर्व और शब-ए-बरात पर्व को ले प्रशासन पूरी तरह एलर्ट है। इससे पूर्व विधिव्यस्था को ले शांति समिति की बैठक की गई है । बाइकर्स गैंग और डीजे बजाने और उपद्रव करने वालो एवं मनचलो पर पैनी नजर रहेगी और कार्रवाई भी होगी। अस्पताल प्रशासन भी एलर्ट रहेंगे। पर्व के दिन भी प्रशासन द्वारा गश्त लगाया जाएगा । असामाजिक तत्वों और पर्व में व्यवधान डालने और नियमों का पालन नहीं करने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। सादे लिबास में भी प्रशासन के लोग रहेंगे। हुड़दंग करने वाले और विधिव्यस्था भंग करने वालो पर चिन्हित कर कार्रवाई होगी ; समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पर्व के मद्देनजर क्षेत्र के चौकीदारों को भी विशेष दिशा निर्देश दिये। आम लोगों से यह भी अपील की गई है कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी चालू रखें। फ्लैग मार्च के दौरान थाना अध्यक्ष संजय कुमार, सीओ सुधीर कुमार, पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह, सुप्रिया कुमारी समेत बड़ी संख्या में एसएसबी और पुलिस प्रशासन के कई पदाधिकारी, महिला एवं पुरुष जवान, बीएमपी के जवान पुलिस की स्पेशल बाईक टीम शामिल थे।
No comments:
Post a Comment