होली पर्व को लेकर औंसी ओ पी में शांति समिति की बैठक
*मधुबनी से चन्दन कुमार की रिपोर्ट*
मधुबनी:-बिस्फी औंसी ओ पी थाना परिसर में बिस्फी अंचलाधिकारी श्रीकांत सिन्हा की अध्यक्षता में होली पर्व को लेकर की गई शांति समिति की बैठक, ओ पी अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने कहा हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब है भाई भाई,सब को मिलजुल कर होली पर्व मनाना चाहिए, किसी असमाजिक तत्वों के द्वारा किसी प्रकार का हो हल्ला शोर मचाने, हंगामा करने वालो शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। इस बैठक में उपस्थित एस आई एम पी गुप्ता. पी के सिंह.जिला परिषद सदस्य अनीता देवी,इफ़्तेख़ार जिलानी. डॉ0 फ़सी अहमद. मो0 इमरान.कलाम कुरैशी. अब्दुल सलाम. मो0 हसनैन.धनराज सहनी. संतोष कुमार. बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष नूर आलम. मो0 शाहिद. श्रवण सहनी. रौशन सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment