बाइक ऑफ स्कार्पियो की टक्कर में एक युवक की मौत
मधुबनी
जिला के लखनौर थाना क्षेत्र स्थित लौफा चौक के पास झंझारपुर से मधेपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर बाइक और स्कार्पियो की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई । बताया जाता है कि मधेपुर की तरफ से आ रहे स्कॉर्पियो दूसरी तरफ से जा रही बाइक सवार दो युवक को जोरदार की टक्कर मारी जिसमें बाइक सवार सहोदर दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल स्थानीय लोगों ने घायल दोनों युवक को झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया। इलाज के दौरान घायल युवक मोहम्मद फिरोज की मौत हो गया। वही सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर लखनऊ थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो और बाईक को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक और घायल युवक की पहचान मधेपुर थाना क्षेत्र के पचही गांव के आदित्य टोल निवासी मोहम्मद अहमद के पुत्र मोहम्मद सकील और मोहम्मद फिरोज के रूप में किया गया है। घटना शुक्रवार दिन 4 बजे की आसपास बताई जाती है।
No comments:
Post a Comment