*दरभंगा समाहरणालय परिसर में हुई नई पहल : खराब पड़े चापाकल की करेंगे मरम्मत*
# सरकारी चापाकल के रख-रखाव एवं मरम्मती के लिए एक-एक चलंत मरम्मति दल उपलब्ध , जिसमें प्लंबर, टेक्नीशियन व अन्य कर्मी हैं सम्मिलित
# साथही हेल्प लाईन नंबर भी है उपलब्ध 06272-22056 ह
रिपोर्ट : सुरेश मिश्रा
दरभंगा : जिलाधिकारी राजीव रौशन ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के चलंत चापाकल मरम्मती दल को हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों/क्षेत्र में रवाना किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पीएचईडी द्वारा नगर निगम क्षेत्र, प्रखंडों के ग्रामीण इलाके में स्थापित किए गए सरकारी चापाकल के रख-रखाव एवं मरम्मती के लिए एक-एक चलंत मरम्मति दल जिसमें प्लंबर, टेक्नीशियन व अन्य कर्मी हैं। इसके लिए हेल्प लाईन नंबर भी उपलब्ध कराया गया है, जो 06272-22056 है। उन्होंने कहा कि जिन प्रखंडों का जलस्तर नीचे चला गया है। उन प्रखंडों में प्राथमिकता के आधार पर तुरंत मरम्मति का कार्य किया जाएगा। विकास मित्र के माध्यम से सभी महादलित टोला का सर्वेक्षण कर मरम्मति का कार्य चलाया जा रहा है। विभागीय निर्देशानुसार जिला कल्याण पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से खराब चापाकलों की सूची मांगी गई है। पीएचईडी के सभी कनीय अभियंता इस कार्य की देख-रेख व अनुश्रवण करेंगे।
No comments:
Post a Comment