पुलिस ने गुप्त सूचना पर 67 कार्टन किया शराब बरामद
मधुबनी
जिला के झंझारपुर आरएस थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र के पिपरा घाट गांव के पास से कमला नदी के पूर्वी तटबंध किनारे मिट्टी से ढका हुआ कुल 67 कार्टून में 300 एमएल का 2010 बोतल में कुल 603 लीटर देशी नेपाली मामाश्री शराब बरामद किया है। बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की पिपराघाट गांव निवासी शराब तस्कर रूपेश शाह और कैलाश शाह पिता शिव शंकर शाह भारी मात्रा में शराब का कोई खेप उतारा है जिसको लेकर पुलिस ने तत्काल पहुंच कर छापेमारी किया पुलिस को देखते ही शराब तस्कर दोनों भागने में सफल रहा। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कमला नदी बांध के किनारे मिट्टी से ढका हुआ यह देसी नेपाली शराब बरामद किया है।
No comments:
Post a Comment