महिला की हत्या मामले में 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार
बासोपट्टी
थाना क्षेत्र के लौठबा गांव में हुई विवाहिता की हत्या मामले में मृतिका की पिता ने बासोपट्टी थाना में दामाद समेत 10 लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. हरलाखी थाना क्षेत्र के कुण्डल मढिया गांव निवासी मो मुस्तफा ने बताया कि अपनी पुत्री रौशन खातुन की शादी करीब 12 वर्ष पूर्व बासोपट्टी थाना क्षेत्र के लौठबा गांव निवासी मोनाथ अंसारी के पुत्र मो सगीर से किया था. शादी के कुछ साल सब ठीक ठाक चल रहा था.इधर करीब एक साल से पुत्री के ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज के रूप में दो लाख रुपये की डिमांड किया जा रहा है। जिसको नहीं देने पर दामाद मो सगीर एवं उनके परिवार के मोनाथ अंसारी,तहमीना खातुन, नसीम अंसारी, फहीम अंसारी, सवीर अंसारी, मोसरत खातुन, सविहा खातुन, जैमन खातुन, रुकसाना खातुन सभी एक राय करके मेरे पुत्री के कमरे में घुसकर लाठी और लोहे की रॉड से हत्या कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद जब जब गये तो देखा कि मेरी पुत्री का शव को छोड़कर सभी नामजद व्यक्ति फ़रार हो गये थे. आपको बतादें कि मृतिका के तीन छोटे छोटे बच्चे है. सबका रो रो कर बुरा हाल हो रहा है. परिजनों में मातम छाया हुआ है. इस बाबत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
No comments:
Post a Comment