बिहार पोस्टल सर्कल ने बिहार राज्य गीत के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बिहार दिवस के अवसर पर 8 ऑडियो पोस्टकार्ड का एक सेट किया जारी
पटना,22 मार्च 2022
बिहार पोस्टल सर्कल ने बिहार राज्य गीत के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आज बिहार दिवस के अवसर पर आठ ऑडियो पोस्टकार्ड का एक सेट जारी किया ।
ऑडियो पोस्टकार्ड बिहार राज्य गीत का एक कलात्मक चित्रण (स्केच) है। डाकियों ने अपने बैग पर चिपकाए गए क्यूआर कोड से और मेल प्राप्तकर्ताओं को आज बिहार राज्य गीत सुनाया गया।साथ ही (लगभग 5600) इसी तरह क्यूआर कोड को चिन्हित लेटर बॉक्स (1100 से अधिक) पर चिपका दिया गया था।
बिहार राज्य गीत के आठ ऑडियो पोस्टकार्ड को बिहार राज्य के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए भारतीय डाक द्वारा यह एक महत्वपूर्ण प्रयास हैl
No comments:
Post a Comment