ट्रेन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद
मधुबनी जिले के जयनगर रेल पुलिस के द्वारा सघन चेकिंग के दौरान सरयुग यमुना एक्सप्रेस ट्रेन की डी8 नंबर की बोगी से एक लाल रंग ट्रॉली बैग से 23 और दो काला रंग के बैग से 19 कुल 42 अंग्रेजी विदेशी शराब की बड़ी बोतलों को बरामद किया गया। ट्रॉली दोनों बैग समेत शराब की बोतलों को जब्त कर आगे की कार्रवाई हेतु रेल पीपी थाना लाया गया। रेल पीपी पुलिस के द्वारा जब्त शराब को ले अग्रिम कार्रवाई की जा रही है । वहीं दूसरी ओर बॉर्डर क्षेत्र में तैनात एसएसबी कमला ए कंपनी के जवानों द्वारा बॉर्डर क्षेत्र में गश्ती के दौरान एक शराब तस्कर को तस्करी की शराब संग गिरफ्तार किया गया। तस्करों की दो बाईक को भी जब्त की गई है। एक शराब तस्कर भागने में सफल रहा। एस एस बी जवानों ने दो बाईक पर लदे तीन सौ एम एल की 266 बोतल नेपाली देशी शराब जब्त की गई है।गिरफ्तार शराब तस्कर आरोपी शिलानाथ गांव निवासी रामू उदय कुमार बताया जाता है।जब्त शराब समेत गिरफ्तार तस्कर को आगे की कार्रवाई को लेकर जयनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। थाना अध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।
No comments:
Post a Comment