मधुबनी स्टेडियम के पुनरुद्धार के लिए जिला प्रशासन संकल्पित : जिलाधिकारी
आज दिनांक 17 फरवरी 2022 को श्री अमित कुमार, भा. प्र. से. जिला पदाधिकारी, मधुबनी अपने दल बल के साथ स्टेडियम, मधुबनी के वर्तमान स्थिति का जायजा लेने पहुंचे।
उन्होंने स्टेडियम की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई और जिले के खिलाड़ियों के हित में बहुप्रतीक्षित सुविधा संपन्न स्टेडियम की आवश्यकता को देखते हुए इसके पुनरुद्धार के लिए कई निर्देश दिए।
उन्होंने अंचलाधिकारी रहिका के माध्यम से स्टेडियम की पूरी जमीन का मापन करवाने और भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल, मधुबनी के माध्यम से भव्य स्टेडियम के निर्माण के लिए आवश्यक भौतिक निर्माण का प्राक्कलन करवाने का भी निर्देश दिया है। विस्तृत प्राक्कलन को बिहार सरकार के माध्यम से भारत सरकार को उनके खेलो इंडिया योजना के तहत मधुबनी स्टेडियम के पुनरुद्धार कार्य के लिए भेजा जाएगा।
मौके पर श्री विजय कुमार पंडित, जिला खेल पदाधिकारी, मधुबनी भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment