मधुबनी जिला के खजौली प्रखंड के स्थानीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, सुक्की
के शिक्षक एवं बीएलओ रामानुज प्रसाद शुक्रवार को सायबर क्राइम के शिकार हो गए। सायबर अपराधियों ने उन्हें फोन कर एक एप डाऊनलोड करवाया और तत्क्षण उनके खाते से 42 हजार रुपये उड़ा लिए। इस सिलसिले में शिक्षक श्री प्रसाद द्वारा स्थानीय एसबीआई शाखा प्रबंधक को एक आवेदन दिया गया है।
दिए गए आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि वे मतदान केन्द्र संख्या 158 के बीएलओ भी हैं। शुक्रवार को उन्हें 8272996447 नंबर से फोन आया और बीएलओ की प्रोत्साहन राशि के भुगतान हेतु एक एप डाऊनलोड करने को कहा। उन्होंने जैसे ही एप डाऊनलोड किया तत्क्षण उनके खाता से दो बार में क्रमशः 11938 एवं 29604 रुपये कुल 41542 रुपये की निकासी का मैसेज आया। पुनः कॉल किये जाने पर वह नंबर सेवा में नहीं होने की बात बताई गई।
No comments:
Post a Comment