तमुरिया रेलवे स्टेशन पहुँचे सीसीआरएस पदाधिकारी निर्मली से 17 मिनट में पहुँची ट्रेन
जिला के तमुरिया रेलवे स्टेशन पर तमुरिया से निर्मली तक छोटी लाइन से बड़ी लाइन में परिवर्तन के बाद सीसीआरएस करने पहुंचे सीसीआरएस पदाधिकारी शैलेश कुमार पाठक उन्होंने तमुरिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद स्टेशन परिसर को निरीक्षण करते हुए सभी वरीय पदाधिकारी से मिलकर कई तरह की जानकारी लिए उसके बाद बनकर तैयार छोटी लाइन से बड़ी लाइन को फीता काटकर उद्घाटन करते हुए ट्रॉली पर बैठकर निरीक्षण करने आगे बढ़े। निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर और रेलवे लाइन में कमियां को देखकर कई अधिकारी को फटकार भी लगाये। बता दें कि तमुरिया से निर्मली तक सीआरएस निरीक्षण समाप्त होने के बाद रेलवे वरीय पदाधिकारी सीसीआरएस शैलेश कुमार पाठक सहित जांच दल के सभी पदाधिकारी डीआरएम समेत पुनः निर्मली से फास्ट ट्रायल रेल ट्रेन पर बैठकर वापस हुए इस दौरान मात्र 17 मिनट में निर्मली से तमुरिया पहुंची रेल फास्ट ट्रेन।
No comments:
Post a Comment