नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना महामारी की तीसरी लहर में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। नए साल के पहले दिन दैनिक संक्रमण दर जहां दो प्रतिशत थी वहीं अब यह 15 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है यानी दो हफ्ते में इसमें 13 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दैनिक संक्रमण दर 30 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी दो अंकों में पहुंच गई है। प्रतिदिन सामने आ रहे नए मामलों की संख्या तो पिछले कुछ दिनों से तेज रफ्तार से बढ़ ही रही है जिसके परिणामस्वरूप सक्रिय मामले भी अपने 220 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।
दिल्ली में 24,383 नए मामले, मुंबई में 11,317 नए मामले
कर्नाटक और तमिलनाडु में डरा रहा संक्रमण
तमिलनाडु में कोरोना के 23,459 नए मामले सामने आए जबकि 26 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में 1,18,017 सक्रिय मामले हैं। वहीं कर्नाटक में कोरोना के 28,723 नए मामले सामने आए जबकि 14 लोगों की मौत हो गई। सूबे में 1,41,337 एक्टिव केस हैं।
बंगाल में 22,645 नए केस
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 22,645 नए मामले सामने आए जबकि 28 लोगों की मौत हो गई। बंगाल में 1,45,483 एक्टिव केस हैं।
No comments:
Post a Comment