कई पुलिसकर्मियों का हुआ प्रमोशन : एसपी ऑफिस में जश्न का माहौल
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
23:09:2023
मधुबनी : बिहार सरकार के हालिया निर्णय के आधार पर मधुबनी ज़िले में कई पुलिस पदाधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है । शनिवार को एसपी कार्यालय में एसपी एवं हेडक्वार्टर डीएसपी ने पाइपिंग सेरेमनी में प्रोन्नत हुए पदाधिकारियों को स्टार लगाकर नया रैंक दिया । नव प्रोन्नत पदाधिकारियों के चेहरे खुशी से खिले हुए थे । पीटीसी से एएसआई में 42 लोगों को, एएसआई से एसआई में 107 लोगों को और एसआई से इंस्पेक्टर में कुल 21 पदाधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है । एएसआई से एसआई बनने वालों में पंडौल थाना के मनोज सिंह भी शामिल हैं । एसआई से इंस्पेक्टर बननेवालों में चंद्रकेतु, राजा, अमृतलाल साह, अरविंद कुमार(बासोपट्टी), सुरेंद्र पासवान(खजौली), अनोज कुमार (हरलाखी) आदि शामिल हैं । इस अवसर पर विकास सिंह और हरिओम शरण काफी सक्रिय देखे गए ।
No comments:
Post a Comment