Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 23 December 2022

काजल बिहार अंडर15 क्रिकेट टीम में चयनित

 मधुबनी जिला क्रिकेट संघ की तेज गेंदबाज काजल कुमारी बिहार अंडर 15 गर्ल्स क्रिकेट टीम में चयनित



न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


बिहार क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई के तत्वावधान में आयोजित होने वाले अंडर 15 गर्ल्स क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी है। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ की तेज गेंदबाज काजल कुमारी का चयन किया गया है।

मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के संयोजक कालीचरण ने बताया कि काजल कुमारी  बथनाहा, गोरगामा फुलपरास निवासी बेचन मंडल एवं चंदा देवी की बेटी है। वह मधुबनी जिला की बेहतरीन तेज गेंदबाज है। उसका चयन बिहार क्रिकेट संघ के अंडर 15 गर्ल्स टीम में हुआ है जो जिला के लिए गौरव की बात है।

कालीचरण ने बताया कि बिहार टीम में कप्तान वैदेही यादव, उप कप्तान गीतांजलि रानी, काजल कुमारी, ममता पटेल, नेहा चौधरी, मुस्कान कुमारी वर्मा,पुष्पा सिंह राजपूत,सौम्या अखौरी,अंजली पंडित,सागरिका कुमारी, स्नेहा कुमारी, गंगा कुमारी, आकृति यादव,नैन्सी कुमारी, नन्दनी यादव, खुशबू कुमारी,अनिशा सिन्हा, पुष्पांजलि कुमारी, ऋतिका राज, नैन्सी रंजन शामिल है।जबकि सपोर्टिंग स्टाफ में कोच सुमित कुमार, सहायक कोच माधव तिवारी,फिजियो डॉ श्वेता गुप्ता,एस एंड सी कोच अमित कुमार, प्रबंधक श्वेता सिंह एवं सहायक प्रबन्धक रिमझिम सिंह को बनाया गया है।

कालीचरण ने बताया कि बिहार टीम का पूल बी के इंदौर में पहला मैच 26 दिसम्बर को गोआ से , दूसरा मैच 28 दिसम्बर को दिल्ली से, तीसरा मैच 30 दिसम्बर को सिक्किम से,चौथा मैच 1 जनवरी को झारखण्ड से और पाँचवाँ मैच 3 जनवरी को सौराष्ट्र से है।

काजल कुमारी के बिहार टीम में चयन होने पर शुभकामनाएं और बधाई देने बालों में झंझारपुर के भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा, फुलपरास की विधायक एवं मंत्री शीला मंडल, इंजीनियर शैलेन्द्र मंडल,चन्देश्वर मिश्र, पवन झा, संजीव झा, अनिल दत्ता, मिहिर झा, अर्जुन सिंह, अमर कुमार,       चेयरमैन ओंकार नाथ झा, राहुल मेहता, अनिल कुमार सोनू,कोच रवींद्र सिंह, जयप्रकाश झा, बेचन चौपाल, अमित रंजन सहित दर्जनों क्रिकेट प्रेमी शामिल हैं ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।