सकरी के दरोगा के निलंबन के बाद भी नहीं सुधरी मधुबनी पुलिस : खुलेआम चल रहा रिश्वत का खेल
गोपालगंज से विवेक कुमार तिवारीएव जितेंद्र पाठक की रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर ही दूसरी बार गोलियों से
डीएम के नेतृत्व में बासोपट्टी में बनी दो किमी मानव श्रृंखला,सभा मे डीएम ने किया अपील
नागरिकता संशोधन बिल किसी की नागरिकता लेने का नहीं है बल्कि नागरिकता देने का है
एफसीसी के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में कौआहा की टीम विजयी
सकरी के दरोगा के निलंबन के बाद भी नहीं सुधरी मधुबनी पुलिस : खुलेआम चल रहा रिश्वत का खेल
सकरी के दरोगा के निलंबन के बाद भी नहीं सुधरी मधुबनी पुलिस : खुलेआम चल रहा रिश्वत का खेल ब्यूरो रिपोर्ट मधुबनी : झंझारपुर अनुमण्डल के रुद्रपुर थाना के मुंशी को न तो ज़िले के ईमानदार और तेज़ तर्रार एसपी डॉ. सत्यप्रकाश का डर है और न ही मीडिया के खुफिया कैमरों का । थाना में ही मुंशी काम के एवज में वसूली करता है रिश्वत । अब देखना है कि रिश्वत का वीडियो वायरल होने के बाद वरीय पदाधिकारी इसपर क्या कार्रवाई करते हैं
गोपालगंज से विवेक कुमार तिवारीएव जितेंद्र पाठक की रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर ही दूसरी बार गोलियों से
एक बार फिर जिले के मीरगंज क्षेत्र अपराधिक इतिहास की ओर घूमते नजर आ रहा है। पिछले दिनों हुई कुख्यात विशाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद मीरगंज क्षेत्र का माहौल थोड़ा शांत हुआ था। लेकिन फिर 1 महीनों के बाद लगातार दूसरे दिन मीरगंज क्षेत्र में दो हत्या को अंजाम दिया गया है । घटना के संबंध में बताते चलें कि शनिवार की दोपहर मीरगंज बाजार के कुख्यात राजकुमार शर्मा को अपराधियों ने हथुआ रेलवे स्टेशन के समीप गोली मारकर हत्या कर दी थी।उसकी हत्या अभी 24 घंटा भी नहीं बिता था कि रविवार की दोपहर तकरीबन 1:00 बजे मीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीगना पंचायत व नयन मटिहानी निवासी पूर्व मुखिया अरुण सिंह को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के लिए बता दें कि नैन मटिहानी के पूर्व मुखिया अरुण सिंह कुख्यात विशाल सिंह के साथ वह अपराधिक मामलों में एक दो बार जेल भी जा चुके थे। बरहाल 24 घंटे के अंदर मीरगंज क्षेत्र में दो मर्डर की घटनाओं ने तो प्रशासन व्यवस्था को हिला कर रख दिया है। अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन किस हद तक मीरगंज क्षेत्र के अपराधिक हालात को सुधार पाती है।
डीएम के नेतृत्व में बासोपट्टी में बनी दो किमी मानव श्रृंखला,सभा मे डीएम ने किया अपील
बासोपट्टी जिला पदाधिकारी अशोक शीर्षत कपिल ने रविवार को बासोपट्टी में मानव श्रृंखला के पूर्वाभ्यास में भाग लेकर सभी को जागरूक किया.रविवार को ईश्वर सचिदानंद प्लस टू उच्च विद्यालय पर डीएम,डीइओ सहित अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया.डीएम ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिये पूरे बिहार में एक साथ मानव श्रृंखला बनायी जायेगी.पृथ्वी पर जल की कमी होती जा रही है.जल बचाने के लिये एवं वृक्षारोपण के लिए सभी को संकल्प लेकर मानव श्रृंखला में अपनी सहभागिता दिखानी चाहिए.मानव श्रृंखला को एक अवसर के रूप में मनाया जायेगा.डीएम ने कहा कि बासोपट्टी में ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि बासोपट्टी में सभी जनप्रतिनिधि,समाजिक कार्यकर्ता बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं.वहीं इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका,जीविका कर्मी,शिक्षक बढ़ चढ़ कर भाग लिए है.डीएम ने आयोजिय कार्यक्रम के दौरान काफी प्रशंसा व्यक्त किया.उन्होंने कहा कि बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र में करीब 38 किमी तक मानव श्रृंखला बनायी जायेगी.सभी जनप्रतिनिधियों,शिक्षकों एवं आम जनताओ से अपनी भागीदारी दिखाने का अपील किया गया.डीएम ने कहा कि बासोपट्टी में अधिकारी एवं कर्मियों की अच्छी तैयारी मानव श्रृंखला को लेकर किया गया है.उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता डीइओ नसीम अहमद ने किया.वही मंच संचालन बीडीओ मनीष कुमार सिंह ने किया। डीएम को विद्यालय के स्कूली छात्राओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया.वहीं विद्यालय पर डीएम,डीईओ,एडीएम,बीडीओ,सीओ,बीइओ को मिथिला परंपरा के तहत पाग- दोपट्टा से सम्मानित किया गया.डीएम ने विद्यापति पुस्तकालय सह क्रीड़ा भवन का निरीक्षण कर शिक्षको से पूछताछ किया.जयनगर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने राजकीय कल्याण छात्रावास का निरक्षण किया जरूरी निर्देश दिया। वहीं शिक्षक के द्वारा एक मांग पत्र भी डीएम को दिया गया.कार्यक्रम से पूर्व डीएम सहित कई अधिकारियों के नेतृव्य में जीविका,आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका,शिक्षक,जनप्रतिनिधि,स्थानीय दुकानदार ने करीब दो किमी तक मानव श्रृंखला बनाये.मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी,एसडीम शंकर शरण ओमी,सीओ सुमन सहाय,थानाध्यक्ष इंदल यादव,बीआरपी ललित यादव,देवचन्द्र राय,जीविका प्रबंधक संजीव कुमार,आईसीडीएस के सुपरवाइजर अनिता कुमारी सहित अन्य ने भाग लिया.
नागरिकता संशोधन बिल किसी की नागरिकता लेने का नहीं है बल्कि नागरिकता देने का है
अररिया जोगबनी बॉर्डर पर नागरिकता संशोधन बिल किसी की नागरिकता लेने का नहीं है बल्कि नागरिकता देने का है। जोगबनी बॉर्डर पर समर्थक नागरिकता बिल को लेकर कर आपती जनक लगाए गए नारे बाबर के औलाद को मारो गोली के नारे लगाए गए। अररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट। देश को गुमराह करते हुए हमारे मुस्लिम भाईयों को भडकाया है कांग्रेस विपछ पार्टी ।उपरोक्त बातें रविवार को जोगबनी में राष्ट्र रक्षा जागरण समिति के बैनर तले एनआरसी एवं सीएए के समर्थन में आयोजित जुलूस के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए स्थानीय सासंद प्रदीप सिंह ने कहा।उन्होंने कहा कि हमारे जो भी मुस्लिम भाई है उसे डरने की कोई बात नहीं है।यह बिल वैसे लोगों के लिए हैं जो घुसपैठिए हैं जो पाकिस्तान , बंगला देश, आसाम, और भारत में रह रहे हैं।उसके लिए यहां कोई जगह नहीं है।क्योंकि भारत कोई धर्मशाला नहीं है।जुलूस की शुरुआत जोगबनी उच्च विद्यालय चौक स्थित साहू धर्मशाला से प्रारम्भ हो दक्षिण महेश्वरी होते हुए मुख्य मार्ग पहुंचा जहाँ से मुख्य बाजार होकर भारत नेपाल सीमा होते हुए स्टेशन परिसर में कोण सभा में परिणत हो गया। जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने बाबर के औलाद को गोली मार के नारे लगाए गए जुलूस में। अररिया अरुण कुमार
एफसीसी के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में कौआहा की टीम विजयी
हरलाखी :- रंजीत कुमार साफी की रिपोर्ट खेल युवाओं को अनुशासन सिखाती है:डीएम हरलाखी खेल के माध्यम से हमारे जीवन में नई उर्जा क्रियान्वयन के साथ सकारात्मक सोच विकसित होता है.जिससे शारीरिक व मानसिक विकास होता है.उक्त बातें एफसीसी उमगांव के द्वारा आयोजित टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के दिन मुख्य अतिथि के रुप में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कही.उन्होंने कहा की खेल हमें अनुशासन सिखाती है और इससे टीम भावना विकसित होती है. वहीं एसडीओ मुकेश रंजन ने खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाते हुए कहा की खेल में जीत-हार का सिलसिला चलता रहता है.जहां एक ओर विजेता टीम अपने जीत पर गौरंबित होते है तो वहीं उप विजेता टीम को अपने हार से नई चीजें सिखने को मिलता है जिससे नित नई तार्किबो का ईजाद करते हुए अपने प्रदर्शन को बेहतर करते है. फाइनल मुकाबला में स्टार एलेवन कौआहा टीम की कप्तान सरोज आनंद ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ऑवर में 6 विकेट खोकर 224 रन बनाया.जवाब में महावीर युवा क्रिकेट क्लब जनकपुर(नेपाल)की टीम 20 ऑवर में 9 विकेट खोकर 184 रन पर सिमट गयी.विजेता टीम को डीएम ने शील कप देकर सम्मानित किया वहीं उप विजेता टीम की कप्तान प्रहलाद साह को एसडीओ ने शील कप दी. इस अवसर पर एफसीसी के द्वारा अशोक स्मृति देकर डीएम,एसडीओ, डीएसपी व बीडीओ को स्वागत किया गया.वहीं डीएम ने लगातार 27 वर्षों से इस प्रकार की आयोजन से खुश होकर एफसीसी के लिए एक मिटिंग हाॅल के साथ कार्यालय बनवाने का घोषणा किया. इसी क्रम में डीएम ने हजारों खेल प्रेमियों को मानव श्रृंखला में बढ-चढ कर भाग लेने का अपील की.साथ ही कला जत्था की टीम ने अपने मनमोहक लोकगीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.कार्यक्रम की अध्यक्षता एफसीसी के अध्यक्ष भूषण कुमार व मंच संचालन एफसीसी के वरिष्ठ पदाधिकारी सह एम्पायर अमन पांडे ने की.मौके पर एम्पायर ब्रजेश मिश्रा, शंकर मेहता, उपाध्यक्ष रिषिकेश झा, रमेश कुमार, खेल के प्रायोजक तेजस टीवीएस उमगांव के संचालक डाॅ संतोष कुमार, सह प्रायोजक रालोसपा युवा राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र यादव,जाप बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संतोष कुमार झा,समाजसेवी संतोष महतो,भाजपा युवा नेता शाहील कुमार, ध्रूवतारा पब्लिक स्कूल, एमएसयु के रागवेन्द्र रमन,मो इजहार, शिवचंद्र मिश्र सहित दर्जनों अतिथियों ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का हौसला बढाया.