दुग्ध उत्पादको के बीच बोनस व बाल्टियाँ वितरित। महुआ:(वैशाली)।प्रखंड क्षेत्र के टांड़ा सिंघाड़ा स्थित टांड़ा बुजुर्ग दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सौजन्य से दुग्ध उत्पादको के बीच पंचम बोनस वितरण समारोह के दौराऩ प्रथम पुरस्कार के रूप में बाल्टी और बोनस का वितरण किया गया।उक्त मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पथ प्रभारी अनिल कुमार राय ने कहा की दुग्ध उत्पादको के मेहनत और निष्ठा के कारण ही पूरे भारतवर्ष में अनेक दुग्ध डेयरीया सफलता पुर्वक कार्य कर रही है। इस अवसर पर उक्त समिति से जुड़े लगभग…
Read More