रिपोर्ट : उदय कुमार झा दरभंगा : लनामिवि अन्तर्गत वित्त समिति के चार पदों के लिए हुए चुनाव में कुल नौ सदस्यों ने अपना नामांकन किया । चुनाव में कुल 81 मत पड़े जिसमें दो मत अवैध घोषित हुए । मतगणना के उपरान्त निम्न सदस्य निर्वाचित घोषित किए गए – प्रथम – प्रो.नारायण झा द्वितीय – श्री नारायण झा तृतीय – श्री गोपाल चौधरी चतुर्थ – श्री शर्मा सुन्दर विश्वकर्मा
Read MoreAuthor: Uday Jha
पूर्व मुखिया नागेश्वर झा का निधन
रिपोर्ट : उदय कुमार झा मधुबनी : पंडौल प्रखण्ड अन्तर्गत सरिसब-पाही (पश्चिमी) के पूर्व मुखिया नागेश्वर झा का निधन सोमवार को हो गया । वे 2001 ई.से 2006 ई.तक सरिसब-पाही (प) के मुखिया रहे थे । पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और उनका इलाज पटना में चल रहा था । पूर्व मुखिया नागेश्वर झा के निधन पर पंचायत के मुखिया रामबहादुर चौधरी, प्रो.विद्यानन्द झा, विक्की मण्डल, रवींद्र जायसवाल, पवन झा, सुमनजी झा सहित ग्रामीणों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया है ।
Read Moreकिसान आंदोलन और गहराया
रिपोर्ट : उदय कुमार झा नई दिल्ली : दिल्ली सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन को विभिन्न राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त हो रहा है जिससे किसानों का हौसला बुलंद होता जा रहा है । किसान नेता कह रहे कि चार महीनों का राशन साथ लेकर हम आए हैं । जब तक केंद्र सरकार कानून वापस नही लेगी तबतक हम इस आंदोलन में डटे रहेंगे । इधर सरकार का कहना है कि यह कानून किसानों के हित मे बनाया गया है । बातचीत की मेज पर किसानों का स्वागत है…
Read Moreमधुबनी में भारत बंद का छिटपुट असर
सम्पूर्ण भारत मे किसान आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे विपक्षी दलों ने आठ दिसम्बर को भारत बंद जा आह्वान किया जिसका छिटपुट असर मधुबनी शहर में भी देखने को मिला है । जयनगर में वामदलों ने बाजार बंद करवाया और ट्रेन परिचालन भी बाधित हुई । मधुबनी में भी विपक्षी दलों ने आवागमन बाधित करने का प्रयास किया । काँग्रेस ने भी भारत बंद का समर्थन किया है । मधुबनी से उदय कुमार झा की रिपोर्ट
Read More