बीडीओ सह सीओ बीएन पांडे ने लिया कोविड-19 का टीका
मधुबनी/बिस्फी चन्दन कुमार
बिस्फी प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी परिसर में पंचायत सरकार भवन में टीकाकरण स्थल पर सोमवार को बालेंदु नारायण पांडे अंचल निरीक्षण प्रभारी बसंत झा, राजस्व कर्मचारी एन कण्ठ, रमन कुमार एनआईटी अरबिन्द कुमार, श्याम कुमार, रवि कुमार, मनोज कुमार सहित अंचल के कई कर्मियों ने कोविड-19 का टीका लगवाया। वही टीका लगवाने के पश्चात कई मिनटों तक कोविड-19 टिका के रिजेल्ट का प्रतीक्षा किया गया जिसमे सभी कर्मी स्वस्थ्य पाएं गये। इस मौके पर बी एन पांडे ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण यह एक अच्छी चीज है जो सभी नागरिकों को बिना संकोच किये यह टीकाकरण लेना चाहिए और इससे अपने आप को स्वस्थ्य महसूस होती हैं।