आयुष मंत्रालय 23 फरवरी को लगाएगा शिविर
मधुबनी/21 फरवरी
आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में राज्य आयुष समिति बिहार पटना के निर्देशानुसार जिला आयुष समिति मधुबनी के द्वारा 23 फरवरी को सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा गतिविधि के अंतर्गत एक दिवसीय मिनी शिविर का आयोजन पंडौल प्रखंड के बथने, दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आयोजन किया जाएगा तथा 24 फरवरी को अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र कैथाही, राजनगर में आयोजन किया जाएगा। शिविर में मरीजों को आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति से निशुल्क परामर्श एवं दवाइयों का वितरण किया जाएगा जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हरेंद्र लाल दास ने बताया कि शिविर में लोगों को निशुल्क परामर्श एवं निशुल्क दवाओं का वितरण किया जाएगा।