मधुबनी हाल-ए -राजनगर -लॉक डाउन का घोर उल्लंघन । मधुबनी जिलामुख्यालय से सटे राजनगर प्रखंड के बाज़ार स्टेशन रोड़, भट्टीरोड, नरकटिया,गांधी चौक, चट्टीरोड, महन्त पट्टी,गंज के बाजारों में लॉक डाउन का घोर उल्लंघन किया जा रहा हैं, जो खतरे की घंटी हो सकता है। लॉक डाउन उल्लंघन करने वाले पर l P C की धारा 269,277 एवं 271 के तहत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी जारी कर दी गई है।फिर भी लोग वेवजह सड़को और चौक चौराहो पर घूमते नज़र आ रहे है।लोंगो से बार बार कहाँ जा रहा…
Read MoreDay: 31 March 2020
टेम्पू से प्रचार कर कोरोना वायरस के प्रति चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
टेम्पु से प्रचार-प्रसार कर कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता अभियान। ब्यूरो रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के भेरोखड़ा पैक्स अध्यक्ष मो० कुर्बान ने भेरोखड़ा पंचायत सहित ताजपुर प्रखंड के कई पंचायतो में टेम्पु से प्रचार -प्रसार कर कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया। वहीँ लोगो को 14 अप्रैल तक घरो में ही रहने, दिन में 04 से 05 बार हाथो को हैंड वाश से धोने, मास्क का प्रयोग करने, शोशल डिस्टेंस का पालन करने, कोरोना से बचाव हेतु विशेष जानकारी के…
Read Moreघर का सामान जैसे राशन, दूध और ब्रेड लाने के बाद रखें इन बातों का ध्यान ताकि कोरोना न आ जाए आपके साथ
कोरोना वायरस को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस वजह से भारत सरकार ने भी पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। कोरोना खतरे के बीच घर के भीतर आ रहे दूध, फल-सब्जी जैसे हर सामान को संक्रमण मुक्त करें। इस चीज को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित रहने के कुछ टिप्स… बाहर जाने से बचें लॉकडाउन के लिए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। आप इन नंबरों पर फोन करके जरूरी समान मंगवा लें। आपको बाज़ार जाने से…
Read More