शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
◆ *एसएसबी के जवानों ने आज सुबह की है ये करवाई*
◆ *गंगौर एसएसबी कैंप के जवानो ने की कार्रवाई*
संवाददाता मनोज सिंह
हरलाखी : गंगौर एसएसबी कैंप के जवानों ने आज सुबह 300 बोतल नेपाली देशी शराब एवं बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार तस्कर की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के केरवा गाँव निवासी दुखी यादव के रूप में की हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार नेपाल से बाइक पर शराब लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था जहां एएसआई अनंता बोड़ा, हेड कांस्टेबल अशोक शर्मा, कांस्टेबल बिदेश रजक व समंता घोष ने भारतीय सीमा के 200 मीटर अंदर शराब एवं बाइक सहित धंधेबाज को धर दबोचा
इस बावत कैंप इंचार्ज असिस्टेंट कमांडेंट मल्लू राम चौहान ने बताया कि जब्त शराब व बाइक के साथ धंधेबाज को आगे की कार्रवाई के लिए साहरघाट थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
जानकारी देते हुए साहरघाट थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने बताया कि एसएसबी अधिकारी के द्वारा गिरफ्तार धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।